
● घायल होकर लहूलुहान हालत में हिरन घुस गया किसान के घर
● ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के कुत्तों के झुंड को खदेड़ा
● मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को कर दी सूचना
गढ़मुक्तेश्वर – जंगल में घास चर रहा हिरन आवारा कुत्तों के हमले में घायल होकर लहूलुहान हालत में किसान के घर में जा घुसा। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदूनंगला के जंगल में घास चर रहे हिरन पर शनिवार की देर शाम को आवारा कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल होने के बाद भी लहूलुहान हालत में हिरन गुल्लांच मारता हुआ गांव के बाहरी छोर पर रहने वाले एक किसान के घर में जा घुसा। किसान ने शोर मचाया तो आसपास में रहने वाले दर्जनों ग्रामीण मौके पर आ गए, जिन्होंने घायल हिरन का पीछा कर रहे आवारा कुत्तों के झुंड को कड़ी मशक्कत के बाद वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना देकर डायल 112 पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर वन टीम गांव में पहुंच गई, जिसने घायल हिरन का उपचार कराया और बेहद सावधानी के साथ उसे विभागीय नर्सरी को ले आई। रेंजर करनसिंह का कहना है कि घायल हिरन को ब्रजघाट की विभागीय नर्सरी में ले जाकर उपचार कराया जा रहा है।