युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत ।


गढ़मुक्तेश्वर – रविवार को गांव सरावनी में युवा कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन हुवा जिसमें जिलाध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ओर राहुल गांधी के हमशक्ल फैसल चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया । ओर सरावनी के निवासी शाहबाज़ चौधरी को मनोनीत पत्र देकर ज़िला महासचिव युवा कांग्रेस हापुड़ घोसित किया। जिलाध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में कांग्रेसी होना बहुत बड़ी बात है। कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में इन तानाशाह ताकतों ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रही है और हर समाज हर तबके को साथ लेकर चल रही है। कांग्रेस पार्टी ही शिक्षा और रोजगार की बात करती है बाक़ी पार्टियां सिर्फ़ वोटबैंक की राजनीति करती हैं। राहुल गांधी के हमशक्ल फैसल चौधरी ने कहा कि आज देश को शिक्षा और रोजगार की ज़रूरत है जबकि मौजूदा भाजपा सरकार धर्म में उलझाए रखती है। इस मौक़े पर मौजूद रहे ठेकेदार ज़की, हाफिज जी छोटे , आसिफ़, मुसर्रत, राशिद, फिरासत, भूरे ,अनस स्वागत करने

Please follow and like us:
Pin Share