
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे ।
बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गंगा के किनारों के 15 गांवों में गंगा समिति का गठन किया जा चुका है।
गंगा नदी और उसकी उप नदियों में पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण एवं जल का सतत प्रवाह सुनिश्चित करने हेतु इन समितियों का गठन किया गया है। बैठक में बृजघाट से ग्राम पूठ तथा गंगा नदी के किनारे हरित पट्टी विकसित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।
जिस पर जिला वन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि प्रस्ताव हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नदी के कटान के समय जो भूमि रह जाती है उस पर हरित पट्टी का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में गंगा ग्राम में गंगा नदी के किनारे खस-खस घास के रोपन हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
बैठक में गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव आलमनगर में तालाब की सफाई एवं सौंदर्य करण हेतु भी संबंधित को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्राम पूठ के निर्माणाधीन घाट के निर्माण के उपरांत उसकी उचित रखरखाव की व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित करें बैठक में गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने हेतु भी प्रस्ताव गंगा समिति के सदस्यों द्वारा रखा गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि गंगा के किनारों के गांव में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
