
हापुड – पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस पर होनें वाली परेड़ का फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल परेड़ की सलामी लेतें हुए पुलिस अधीक्षक नें परेड़ के दौरान पायी गयी खामियों को तकाल दूर करनें के आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन में होनें वाली भव्य परेड़ का पुलिस लाईन में फुल ड्रेस का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल परेड़ की पुलिस अधीक्षक नें सलामी लेतें हुए परेड़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक को अनेक खामिया देखनें को मिली। पुलिस अधीक्षक ने परेड़ की खामियों को तकाल दूर करनें के आवश्यक दिशा निर्देश दियें गयें। रिहर्सल परेड़ में जवान की टोल कदम ताल करती हुई चल रही थी। पुलिस बैड भी देश भक्ति धुन के साथ पुलिस जवानों का उत्साह बढ़ा रहा था। पुलिस लाईन के प्रतिसार निरीक्षक नें जानकारी देतें हुए बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन में भव्य पुलिस परेड़ का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण के पश्चात परेड़ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पुलिस के जवान अपनें शोर्य का प्रदर्शन करेगें। पुलिस परेड़ की समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओं लाईन आदि प्रमुख रूप सें उपस्थित रहें।