शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

जनपद हापुड़ के ग्राम सलाई सी.एफ.सी. ग्राम सलाई में मानव संसाधन एवम महिला विकास संस्थान के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहयोग से शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें दोनों विद्यालयों से कुल विद्यार्थी 200 और सभी अध्यापकगण ने भाग लिया और सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अफज़ाल अहमद मालिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया व रैली गांव के विभिन्न मार्गो से निकली गई, जिसमें बच्चों ने सहभागिता करते हुए स्कूल चलो के नारे लगाए वहीं शिक्षकों ने अभिभावकों को स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन कराने और स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया इसके साथ ही संस्था द्वारा गठित बाल मित्र सुरक्षा समिति व युवा समूह के सदस्यों ने भी रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली का आयोजन मानव संसाधन एवम महिला विकास संस्थान के क्षेत्राधिकारी मुजीबुर्रहमान की देख-रेख में तथा सुविधाकर्ताओं सावन, सना, नेहा, अन्नू, सुमय्या और हबीबा ( एम-01, एफ-05) की सहायता से संपन्न किया गया और रैली के समापन के उपरान्त सभी बच्चों को जलपान दिया गया।

Please follow and like us:
Pin Share