ई.बी.एस. बाबूगढ़ छावनी में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन हुआ


हापुड़ – गत वर्षों की तरह सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन हुआ।  जिसमें मुख्य अतिथि जी ओ सी पश्चिम उ प्र सब ऐरिया मेजर जनरल वी परिदा व विशिष्ट अतिथि वीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर जे के तौमर रहे। आयोजन का शुभारंभ वीर नारी खातून व वरिष्ठ पूर्व सैनिक तथा मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया गया। आयोजन में जनपद हापुड़, बुलंदशहर व नोएडा के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे स्टेशन कमांडर बाबूगढ़ केंट ब्रिगेडियर अजय शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि, वीर नारियों व समस्त पूर्व सैनिकों का शाल उढा कर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये जहाँ पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर एडम कमांडेंट कर्नल बक्सी , कर्नल राणा, हापुड़ के जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले कर्नल विवेक सिंह, बुलंदशहर के जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी, पूर्व वायु सेना अधिकारी चौधरी मनबीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु हापुड़, कैप्टन राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ हापुड़ कैप्टन गोपीचंद, साहब कैप्टन सेवाराम सैनी साहब  हवलदार शाहिद अली जिलाध्यक्ष  ऑल इंडिया डेवलपमेंट काउंसिल, हवलदार आदिल चौधरी, सूबेदार समर पाल सिंह, के पी सिंह प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया डेवलपमेंट काउंसिल, हवलदार प्रेम पाल सिंह सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार इंद्रपाल सिंह सूबेदार अजब सिंह हवलदार मनोज कुमार सूबेदार मेजर देवी शरण कैप्टन ओम प्रकाश सिंह हवलदार मौ.आरिफ  हवलदार युसूफ खान कैप्टन महिपाल सिंह, नायक छत्रपाल सिंह (सेना मेडल)आदि के साथ ही हापुड़ बुलंदशहर व नोएडा के भारी संख्या में पूर्व सैनिक व वीर नारी उपस्थित रहीं।इस अवसर पर जनपद हापुड़ के पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल द्वारा वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के नेतृत्व में जनपद हापुड़ के शहीद हुए वीर सैनिकों की जीवनी से सम्बन्धित स्मारिका सैन्य शौय॔ गाथा की प्रति मुख्य अतिथि व स्टेशन कमांडर बाबूगढ़ केंट को भेंट की। मुख्य अतिथि द्वारा स्मारिका प्रकाशन के लिए सम्पादक मंडल को बधाई देते हुए उनके प्रयास की सराहना की।

Please follow and like us:
Pin Share