पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

नली हुसैनपुर स्थित आदर्श इण्टर कालेज में विपनेट क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पृथ्वी
दिवस मनाया गया।
गौरतलब है कि वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम हमारे इस ग्रह में निवेश करें रखी गयी है। इस दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए मौजूदा चुनौतियों को जानकर उन्हे खत्म करने के उपायो पर विचार विमर्श किया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान दिया और बताया कि किस प्रकार अवाहित मानवीय गतिविधियो के चलते हमारा ग्रह गर्म गोले मे परिवर्तित होता जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वेदमित्र ने भी जानकारी दी। विधार्थियों व उपस्थित जन ने पृथ्वी पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
पंकज, सुनील, कपिल, निजेन्द्र, प्रदीप, सतीश, बलराम, चरण सिंह उपस्थित रहें। सुनील सेठी कार्यक्रम समन्वयक रहे।

Please follow and like us:
Pin Share