
हापुड़ : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला 13 फरवरी 2025 को जिले में महिला सशक्तिकरण और लोक कल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की अधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक, शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को देगी दिशा निर्देश। जिसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को सुबह 11:00 बजे मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचकर बैठक उपस्थित होने के निर्देश दिए है। इस बैठक में महिला सुरक्षा, कल्याण और सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक के बाद पीड़ितों के लिए जनसुनवाई का भी आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामले में जानकारी कर सबंधित अधिकरियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए जायेगें। वही महिला आयोग की सदस्य द्वारा क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं से अपील की गई है। कि जिन महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या है, या न्याय की आवश्यकता है, वे अधिक से अधिक संख्या में जनसुनवाई में भाग लें और अपनी शिकायतें प्रस्तुत करें। यह कार्यक्रम महिलाओं की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगा।