उत्तर भारत के अर्द्ध कुभ कहें जानें वालें गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें जनपद स्तरीय अधिकारियों को मेलें की तैयारिया समय सें पूर्व करनें तथा मेलें को भव्य रूप प्रदान कियें जानें को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सबोधित करतें हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा नें कहा कि उत्तर भारत का मिनी कुभ कहें जानें वालें गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला 14 नबर सें प्रारभ होनें जा रहा है। उन्होनें जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश देतें हुए कहा कि मेला परिधि क्षेत्र में खड़ी गन्नें की समस्त फसल को समय सें पूर्व कटवा दी जायें। जिससें मेला का क्षेत्रफल सपूर्ण खाली हो सकें। उन्होनें पीडब्लूडी विभाग को निर्देश देतें हुए कहा कि मेला क्षेत्र की समस्त सड़के समय सें पूर्व तैयारी होनी चाहियें। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा नें कहा कि इस वर्ष मेला पिछलें वर्ष की अपेक्षा ओर अधिक भव्यता के साथ लगना चाहियें। मेलें में आनें वालें प्रयेक श्रद्धालुओ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेला अपनें भव्य रूप में दिखायी देना चाहियें। उहोनें सभी संबंधित अधिकारियों को मेलें की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। बैठक में पुलिस आीक्षक अभिषेक वर्मा नें कहा कि गढ़ गंगा मेलें में सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध कियें गयें है। पुलिस में पुलिस कर्मी, महिला पुलिस कर्मी, पीएसी, तथा गोताखोरों के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी तैाात किया जायें। उन्होंने बताया कि मेलें में सीसीटीवी कैमरों की मदद सें भी निगरानी रखी जायेगी। मेला स्नान घाटो पर भी सुरक्षा के पुता इतजाम कियें जायें। उन्होनें कहा कि मेलें को जनपद पुलिस नें अपनी तैयारी प्रारभ कर दी गयी है। इस वर्ष मेला पूर्ण रूप सें जाम मुक्त करनें के लियें विकल्प मार्गो का चयन किया जा रहा है। जिससें मेला क्षेत्र में जाम ना लग सकें। इस मौके पर सीडीओं प्रेरणा सिहं, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप सें उपस्थित रहें।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies