
●वाहन पार्किंग, पेयजल सप्लाई, घाटों की व्यवस्था को परखा
●गोशाला की व्यवस्था का जायजा भी लिया
ब्रजघाट – पालिका क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए डीएम ने पार्किंग, पेयजल, गंगा घाटों के साथ ही गोशाला का जायजा लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए।
गढ़ पालिका क्षेत्र में 15 वें वित्त के अंतर्गत मिली राशि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का बुधवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने औचक ढंग में निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण सामग्रीकी गुणवत्ता की जांच कराते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। ब्रजघाट गंगानगरी में वाहन पार्किंग, पथप्रकाश, पेयजल और गंगा घाटों पर नहाने के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था को भी बड़ी बारीकी से परखा गया। इसके उपरांत गांव बागड़पुर में संचालित हो रही गौशाला का भी औचक निरीक्षण कर गोवंश के रखरखाव की स्थिति को देखा गया। गोवंश की देखरेख, चारा पानी और सर्दी से बचाव के प्रबंधों में कोई भी लापरवाही न होने को लेकर कड़ी हिदायत दी गई। इसके अलावा सर्दी से बचाव के संबंध में गरीब निराश्रितों के लिए रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराने को लेकर अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए। डीएम ने डूबने की रोकथाम को गंगा किनारे की हुई जैटी बैरिकेडिंग की व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम साक्षी शर्मा, ईओ मुक्ता सिंह आदि मौजूद रहे।
–जैटी बैरिकेडिंग के कारण दूषित जल आने की शिकायत हुई
घाट संचालक रिंकू शुक्लाके नेतृत्व में तीर्थ पुरोहित पवन शर्मा, शोभित ठाकुर, सभासद अरुण गौड़ ने जैटी बैरिकेडिंग लगाए जाने के बाद उसके आसपास साफ सुथरा पानी न आने की समस्या उठाई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच पड़ताल कराकर उक्त समस्या का अविलंब निस्तारण कराने का कड़ा निर्देश दिया।
