डीएम ने बच्चे की शिकायत पर निजी स्कूल का औचक निरीक्षण



हापुड़— नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी एवं भाजपा नेता द्वारा संचालित निजी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी ने एक छात्र की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई उस ईमेल के आधार पर की गई जिसमें एक छात्र ने विद्यालय से संबंधित समस्याओं की शिकायत की थी। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे जिलाधिकारी ने स्कूल प्रशासन से मुलाकात कर शिकायत की गंभीरता से जांच की। निरीक्षण के दौरान स्कूल के वातावरण, सुविधाओं और बच्चों को हो रही समस्याओं का जायज़ा लिया गया। जांच के उपरांत जिलाधिकारी ने स्कूल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल प्रशासन ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद डीएम वहां से रवाना हो गए।

Please follow and like us:
Pin Share