लोकसभा क्षेत्र मेरठ राजेंद्र अग्रवाल व जिलाध्यक्ष रेखा नागर द्वारा की गई जिला पंचायत की बैठक

सांसद राजेंद्र अग्रवाल विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर डॉ0 कमल मलिक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर द्वारा सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सभागार में विकास कार्यों संबंधी जिला पंचायत की बैठक हुई सम्पन। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष शासन द्वारा जनपद में कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों हेतु शासन से अनुदान प्राप्त होता है। कोरोना काल के कारण द्वितीय वर्ष 2021-22 हेतु अब तक शासन द्वारा 449. 05 रुपए अनुदान प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 1100 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जाने हैं। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत सदस्य को अवगत कराया गया कि जिला पंचायत में 449. 05 रुपए की धनराशि उपलब्ध है जिसमें से प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में और जनपद में अन्य विकास कार्य कराने हेतु जो प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं उन क्षेत्रों में भी विकास कार्य कराए जाने हैं। उन्होंने अवगत कराया कि मसूरी गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा करकट उठाकर विकास कार्यों में सहयोग किया जाना है ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर स्थापित औद्योगिक इकाइयों से जिला पंचायत द्वारा टैक्स और लाइसेंस फीस की वसूली की जा रही है नागरिक सुविधाओं की आपूर्ति हेतु उस क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों से कुल वसूल किए गए राजस्व की धनराशि का 20% अंश लिया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया जिला पंचायत हापुड़ को शासन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण हेतु पुरस्कार प्राप्त हुआ है इस पुरस्कार की धनराशि हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस धनराशि का उपयोग सार्वजनिक उपयोग सामुदायिक विकास के कार्यों पर ही किया जाएगा। विशेष रुप से गरीब की सहायता, शिक्षा, पेयजल स्वास्थ्य रोजगार को बढ़ावा देने वाले कार्यों में भी यह धनराशि व्यय की जा सकती है। बैठक में माननीय सांसद जी ने जिला पंचायत द्वारा जनपद में खेल स्टेडियम का निर्माण कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा खेलो इंडिया के माध्यम से और भी धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में एएमए द्वारा बताया गया मिशन शक्ति के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी जिसमें 25 लाख जिला पंचायत व 25 लाख ग्राम पंचायतों द्वारा लगाई जाएंगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय की स्थापना हेतु भी निर्देशित किया गया। जनपद में फ्रीगंज रोड पर जिला पंचायत मार्केट में शौचालय का निर्माण कराया जाने का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक के अंत में जिला पंचायत कार्यालय भवन को विभागीय आवासीय परिसर में बनाए जाने हेतु भी अनुमोदन दिया गया। माननीय सांसद जी ने कहा कि जिले की विकास की जो भी योजनाएं बनाई जाएंगी उसमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें टीम भाव से कार्य करना चाहिए बैठक में सदस्य जिला पंचायत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।