जनपद के नोडल अधिकारी/ मंडल आयुक्त मेरठ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर , नियामतपुर गांव का दौरा

जनपद हापुड़ के नोडल अधिकारी/ मंडल आयुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह ने विधायक गढ़मुक्तेश्वर डॉ कमल मलिक, जिलाधिकारी अनुज सिंह के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामपुर नियामतपुर गांव का दौरा कर रहे थे।

नोडल अधिकारी ने कहा कि बाढ़ चौकी के माध्यम से ग्रामीणों को सुविधा दी जाती है जैसे पशुओं के चारे की व्यवस्था कराई जाती है। आमजन के स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर दवाइयों की किट वितरित की जाती है।

उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों से समिति गठन की जानकारी ली। समिति के माध्यम से ग्राम सभा में खुली बैठके की जाए जिसमें ग्रामीण अपना प्रस्ताव रख सकते हैं। निर्णय करने की अनुमति स्वयं प्रधान की नहीं होती बल्कि ग्राम सचिव से मिलकर कार्रवाई कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन समिति का कार्य गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना है और जल शुल्क वसूलना हैं। उन्होंने कहा कि जो समिति क्रियाशील नहीं है उनको ग्राम प्रधान नोटिस जारी करें। शिक्षा समिति ग्रामीण शिक्षा में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है बच्चों के स्कूल ना आने पर उनके अभिभावकों को प्रेरित कर सकती हैं।

आयुक्त महोदय ने राशन कार्ड की समस्या को लेकर आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि मुझे 3 दिवस के अंदर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें तथा जरूरतमंद का राशन कार्ड जरूर बनाया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि इस गांव में पंचायत भवन के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है।

नोडल अधिकारी से ग्रामवासी ने शिकायत की कि इस गांव का पानी पीने योग्य नहीं है प्रदूषित हो चुका है इस पर उन्होंने एक्शन जल निगम को निर्देशित किया कि हेड पंप का पाइप निकलवा कर परीक्षण कराएं और जिला पंचायत राज अधिकारी इस गांव में सफाई कर्मी तैनात करें।

ग्राम प्रदान एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें जिले के अधिकारी पशुओं का टीकाकरण, व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। नोडल अधिकारी ने ग्रामीण युवाओं से खेलों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण युवा अपनी अपनी रुचि के खेलों में प्रतिभाग करते रहे।

उसके उपरांत नोडल अधिकारी ने नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर द्वारा बनाई गई कन्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि सभी पशुओं को एक साथ रखा गया है इस पर उन्होंने कहा कि नर गोवंश तथा मादा गोवंश को अलग-अलग बैरिकेडिंग करके रखा जाए। गौशाला में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा पशु चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।

उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि इस मौसम में मच्छर ज्यादा होते हैं इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु सभी जनपदों में नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि पानी की टंकी की साफ-सफाई, पानी में क्लोरीन, नाले नालियों की साफ-सफाई अधिकारियों व कर्मचारियों पर ना छोड़ें स्वयं भी प्रतिभाग कर अपने गांव को साफ सुथरा बनाएं।

नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के 01 वार्ड में चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस चौपाल में सभी सभासद व जनपद के अधिकारी संयुक्त रुप से सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट को दुरुस्त रखने हेतु सहयोग करते रहे।

उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नगर पालिका परिसर में कचरा बेस्ट प्लांट हेतु जो मशीन लगाई गई है वह क्रियाशील है या नहीं ? सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्या स्थिति है? इसका भी निरीक्षण करते रहें और खराब गुणवत्ता वाले कार्यों पर संबंधित कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करते हुए एफ आई आर दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि एक्शन जल निगम खुले सीवर पर शीघ्र ढक्कन लगाएं जिससे कोई अप्रिय घटना न घटने पाए। इस तीर्थ स्थल पावन धाम में सीवर की सफाई अत्यंत आवश्यक है इसी क्रम में निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी द्वारा बहादुरगढ़ में निर्माणाधीन सीएचसी का जायजा लिया और वहां पर चल रहे रंगाई पुताई के कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की।

उन्होंने सीएचसी की छत पर जाकर पानी की टंकी का निरीक्षण किया जो सही पाया गया। उन्होंने कार्यदाई संस्था सिडको की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना भी जरूर कराएं।

इसी क्रम में होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए दवाइयों की जांच की गई। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर व आयुष्मान भवन का निरीक्षण किया। उसके उपरांत बहादुरगढ़ ग्राम सचिवालय व पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए ग्राम सचिवालय के परिसर में पौधारोपण भी किया।

नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह जिला विकास अधिकारी संजय कुमार उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद द्विवेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता एक्शन जल निगम, पीडब्ल्यूडी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।