
जिलाधिकारी अनुज सिंह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थल के भौतिक सत्यापन के उपरांत संभा जनकर आलेखय प्रकाशन के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श कर रहे थे बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों के द्वारा मतदान स्थलों के भवनों का भौतिक सत्यापन करा कर संभाजन किया गया है l
उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के ऐसे पोलिंग बूथ जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं और कोई एक्जिलेरी नहीं बना है उन्हें विभाजित कर एक नया मतदान बना दिया जाए नया मतदान स्थल बनाने के लिए मतदान क्षेत्र में कम से कम 300 मतदाता होने अनिवार्य हैं
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहां नई आबादी है कॉलोनी कुछ वर्षों में बनी है और उन में जनता निवास कर रही है वहां पर आवश्यकता को देखते हुए नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले पोलिंग बूथ और को इसी मतदान के क्षेत्र के अंतर्गत उपलब्ध स्थाई भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए
ऐसे पोलिंग बूथों को चिन्हित कर ले जो गांव / बस्ती से दूरी पर हैं पोलिंग बूथों व को वहां से हटाकर मतदान क्षेत्र के अंतर्गत इसी सुविधा जनक भवन में स्थापित कर दें और यह भी देख लें कि मतदान केंद्र की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक ना हो कोई मतदेय स्थल यदि आपने मतदान क्षेत्र में उपयोगी भवन उपलब्ध ना होने के कारण बाहर स्थित है और अब मतदान क्षेत्र के अंतर्गत उपयुक्त भवन मिल गया हो तो उसे अपने मतदान क्षेत्र के अंदर स्थित भवन में शिफ्ट कर दिया जाए सभी मतदान केंद्र भू तल पर होने चाहिए
विकलांगों और असहाय व्यक्तियों की सुविधाओं के लिए सभी पोलिंग बूथों पर रैंप की उपलब्धता होनी चाहिए जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आयोग के निर्देशों के अंतर्गत तैयार की गई प्रस्तावित मतदान स्थल सूची पर किसी को कोई सुझाव / आपत्ति अथवा शिकायत प्रस्तुत करनी हो तो 2 दिन के अंदर मुझे लेटर हेड पर लिखित में प्रस्तुत कर दें
जिससे समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके बैठक के अंत में जिला अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आप अपने मतदान स्थल बार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने करने की कार्यवाही आरंभ कर दें जिससे कि आहार का तिथि 01-01 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने एवं ऐ पात्र मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने में आप लोगों का सहयोग रहेगा
फोटोयुक्त विधानसभा मतदाता सूची को शतप्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित तैयार कराने में आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा बैठक में सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदार व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l
