
हापुड – मेरठ रेंज के पुलिस डीआईजी नें जनपद की निर्माणाधीन पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण करतें हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मानकों के अनुसार शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण करनें के आवश्यक दिशा निर्देश दियें। मेरठ रेंज पुलिस डीआईजी कलानिधि नैथानी नें जनपद की निर्माणाधीन पुलिस स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण करतें हुए संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। डीआईजी कलानिधि नैथानी नें बताया कि जनपद की पुलिस लाईन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर मानकों के अनुसार किया जा रहा है। पुलिस लाईन का निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मीयों के आवास, कट्रोल रूम, ग्राउंड आदि का निर्माा हो रहा है। जों शीघ्रता के साथ पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि जनपद की पुलिस लाईन को भव्यता का रूप दिया जा रहा है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ज्ञांनजय सिहं, अपर पुलिस अधीक्षक विनित भटनागर, सीओं लाईन जितेन्द्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक महेश शर्मा सहित आदि पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।