
हापुड – पौष पूर्णिमा पर गंगा नगरी ब्रजघाट का मेरठ रेंज के डीआईजी नें औचक निरीक्षण करतें हुए सुरक्षा के मददेजनर पुलिस कर्मीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें गयें। पौष पूर्णिमा पर मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गंगा नगरी ब्रजााट पहुंच कर औचक निरीक्षण किया गया। डीआईजी नें गंगा नगरी में गंगा घाटों एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करतें हुए गंगा नगरी में गंगा स्नान करनें वालें श्रद्धालुओ कों सुरक्षा के चलतें कडें प्रबंध होनें चाहियें। उन्होंने पुलिस कर्मीयों को निर्देशित किया है कि गंगा नगरी में आनें वालें प्रत्येक श्रद्धलुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायें। श्रद्धलुओं के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित नही होनी चाहियें। गंगा नगरी में पार्किंग सल पर व्यापक प्रबंध होनें चाहियें। ब्रजघाट स्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न नही होनी चाहियें। इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने सभी पुलिस कर्मीयों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ज्ञांनजय सिहं, अपर पुलिस अधीक्षक विनित भटनागर, सीओं गढ़ स्तुति सिहं आदि प्रमुख रूप सें उपस्थित रहें।