
धौलाना। शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से पूर्व में संपन्न कराई गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में आर डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय, तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुनगुन, यशस्वी, जतिन,भूमि, नव्या, साक्षी गौतम, साक्षी, अनुराधा, खुशी और दीपांशु को प्रथम स्थान भूमिका, विराज, वंशिका, देव, नीलम, चेतन, और सौरभ द्वितीय स्थान पर रहे तथा जया, आस्था, देवेश, कर्तव्य, निधि, अनन्या,अमन और अमन राघव को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गायत्री पीठ शौलाना के प्रमुख श्री रामकृष्ण (पूर्व अभियंता एनटीपीसी) राकेश , रोताश शर्मा (प्रबंधक स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल करणपुर जाट), श्री जीवानंद शर्मा (पूर्व उप प्रधानाचार्य स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज बीवी नगर बुलंदशहर), डॉo संजय सिंह तोमर (प्रबंधक आर डी पब्लिक स्कूल), प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तोमर , अजीत शर्मा, देवदत्त शर्मा , सागर तेवतिया,आदि छात्र- छात्राओं सहित विद्यालय में उपस्थित रहे !