धौलाना। सोमवार को मोनाड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा व जागरुकता अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में हापुड़ पुलिस व नुक्कड़-नाटक टीम ने छात्राओं को सुरक्षा हेतु कैसे सर्तक रहा जाये उसके प्रति जागरुक किया गया।
जागरकता अभियान में पुलिस प्रशासन की ओर से उपनिरीक्षक अशोक राघव, उपनिरीक्षक अनुरोध कुमार, महिला हेड कांस्टेबल अनीता पाल, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल ललित शर्मा, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल सोनिया रानी उपस्थित हुये तथा उन्होंने नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से बताया कि 1090 एवं 112 आपातकालीन सेवाओं का प्रयोग करके आप पुलिस सहायता मांग सकते हैं। इस कार्यक्रम में वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे इस अभियान की जमकर तारीफ की।
इस मौके पर वि०वि० के कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने कहा कि मिशन शक्ति एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से उनको सशक्त बनाना है। जागरूकता को बढ़ावा देकर एवं सुरक्षित वातावरण बनाकर और कार्यशालाओं व प्रशिक्षण की पेशकश करके यह मिशन महिलाओं के जीवन को बदलने और एक समावेशी और सशक्त समाज को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और उन्हें सुरक्षित रखने के कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी। महिलाओं की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिये महिला उत्पीड़न की जानकारी होने पर तत्काल बिना डरे हुए आरोपितों के विरुद्ध सम्बन्धित थाने में शिकायत अवष्यक दर्ज कराएं। वहीं उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार ने कहा कि नारी हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। कठिनाइयों में भी अपने परिवार को संभालने की शक्ति, समर्पण, सहनशीलता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी और देशभक्ति की भावना हमें प्रेरित करती है। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन डॉ० सुशील कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ० गरिमा गुप्ता, डॉ० नेहा शर्मा, शैली निगम, ममतेश सोलंकी, बबीता माथुर, डॉ० कविता रानी, डॉ० रिचा यादव, डॉ० रितु चिकारा, कविता शर्मा, डॉ० सौरभी दत्ता, डॉ० विनीता शर्मा आदि शिक्षकों के साथ मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी, प्रीति तोमर के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं।