

● संदेश संस्था द्वारा किया गया स्वास्थ्य किट योगदान सराहनीय : डॉ चंद्र मोहन
धौलाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ चंद्र मोहन किसी भगवान के रूप से कम नहीं आमतौर पर मरीजों द्वारा भगवान का रूप दिया जाता है यह कहावत धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोलह आने सच साबित होती दिखाई दी। जब चिकित्सा प्रभारी ने 130 टीवी मरीजों को गोद लिया। जिसमें संदेश संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेल्थ सुमित राणा द्वारा 130 टीबी मरीजो को हेल्थ प्रोडक्ट का वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कराया गया।इस दौरान डॉ प्रवीण कुमार,संगीता अरोड़ा सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर,नंदकिशोर,डॉ केके शर्मा,डॉ वरुण चौधरी,अंजू बाला,डॉ स्वाति सागर,डॉ श्रीकांत शर्मा सहित सन्देश संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेल्थ सुमित राणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान से प्रेरित होकर उनके द्वारा धौलाना ब्लॉक से करीब 130 टीवी रोग मरीजों को गोद लिया गया है।जिसका उद्देश्य़ जनसेवा करना और लोगों को इस भयंकर बीमारी से बचाना है।अब इनके इलाज का पूरा खर्चा वही उठाएंगे जिसमें खाने के लिए चना,मूंगफली,च्यवनप्राश,रियल जूस समेत कई अन्य चीजें भी वितरित की गयी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनका सारा खर्चा मरीजों को गोद लेने वाला व्यक्ति ही उठाता है।