
धौलाना। शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्त्वाधान में पूर्व में सम्पन्न की गयी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा’ में एस. आर. आई. पब्लिक स्कूल ककराना के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शांति कुंज हरिद्वार संस्था के द्वारा एस आर आई पब्लिक स्कूल में पारितोषिक एक कार्यक्रम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 की छात्रा योग्यता ने प्रथम स्थान, मानवी, दीपांशु और अभय ने द्वितीय स्थान तथा प्रशान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम समारोह में गायत्री पीठ शौलाना के प्रमुख श्री रामकिशन, पूर्व अभियन्ता (एन. टी० पी०सी) राकेश, रोहलाश शर्मा प्रबन्धक स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल करनपुर, चन्द्रपाल सिंह संस्थापक एस०आर० आई० विद्यालय ककराना तथा प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह, सहित छात्राओं के माता पिता उपस्थित रहे।