होली पर शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-  ओमप्रकाश सिंह अतिरिक्त इंस्पेक्टर


धौलाना। आगामी त्यौहार होली को लेकर थाना धौलाना के अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने थाना क्षेत्र के लोगो से होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है। अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने होली व रमजान पर्व को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार होली का त्यौहार व रमजान की जुम्मे की नमाज दोनों एक दिन है। इसलिए लोगों से उन्होंने अपील करते हुए यह संदेश दिया कि होली व रमजान का पर्व आपसी भाईचारे की मिसाल देते हुए आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व को सभी एक साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। होलिका दहन व धूरखेल की आड़ में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व जाति, रंग, धर्म की नीतियों से परे सामाजिक समरसता के साथ संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि होली पर्व को पूरे उत्साह एवं भाईचारे के साथ मनायें। कहीं शराबी या शराब बिक्री करने वालों की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को दे जिनके खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी, होलिका दहन के दौरान किसी भी प्रकार के हुङदंग की सूचना पुलिस को दें। होली के दौरान अश्लील गाने नहीं बजेंगे।चालक को बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share