एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने किया धौलाना थाने का किया औचक निरीक्षण संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



● एसपी को थाना परिसर में सिपाहियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
● एसपी ने सीसीटीएनएस, मालखाना समेत सभी विभागों की जांच की।
एसपी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ भी मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को जाना, क्षेत्र के लोगो से शांति वयव्स्था बनाने में सहयोग की अपील की।



धौलाना। पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को थाना धौलाना का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने थाना कार्यालय में कई विभागों का गहन मुआयना किया। उन्होंने सीसीटीएनएस की कार्यप्रणाली की जांच की। साथ ही मालखाना, बैरक और भोजनालय का निरीक्षण भी किया। महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली को भी परखा। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर का जायजा लिया। विभिन्न अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चैहान ने थाने का निरीक्षण में लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने व गैंगस्टर ओर वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने व अन्य जरूरी दिशा निर्देश संबंधित को दिए। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क संबंधित रजिस्टर में लिखी शिकायतों पर सख्ती से निस्तारण करने के निर्देश दिए। मंगलवार की शाम को धौलाना थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने थाने में रखे रजिस्टरों व असलहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धौलाना क्षेत्र में हो रहे भूमि संबंधित फ्रॉड को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया है। अगर किसी व्यक्ति के साथ भूमि व धन संबंधित फ्रॉड होता है वह अपनी शिकायत दर्ज एंटी फ्रॉड सेल में करवा सकता है। इसके बाद प्रारंभिक स्तर पर मामले की जांच कर उसमें उपलब्ध तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति की जाती है। उन्होंने बताया कि भूमि संबंधित फ्रॉड में राजस्व विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। राजस्व विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर ही जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाती है। उन्होंने थाना परिसर में जमा लावारिस वाहनों के संबंध में निर्देश दिए कि जो भी गैर जरूरी वाहन जमा है। उनकी नीलामी कराई जाए। थाना परिसर में सिपाहियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने शांति समिति के सदस्यों के साथ भी मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को जाना। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट, अतिरिक्त निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, एसएसआई विनोद कुमार, एसआई अरूण चैधरी, एसआई शिवांग शेखर, एसआई पिन्टू कुमार, एसआई अश्वनी कुमार, गौरव कुमार ,भानु प्रताप सिंह, रवि खरब, संजीव कुमार, भुपेन्द्र चैधरी, विकास समेत दर्जनो पुलिसकर्मी सहित धौलाना ग्राम प्रधान अतीक अहमद, देहरा प्रधान पति मोबिन सिहत अन्य लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share