होली व रमजान पर्व को लेकर ग्राम प्रधान गांवों में रखे साफ सफाई का ध्यान – रामकुमार शर्मा बीडीओ


– गांवों में रहे साफ सफाई हमारी प्राथमिकता- बीडीओ
– होली व रमजान का पर्व मनाए आपसी सौहार्द के साथ-बीडीओ

धौलाना। आगामी पर्व होली व रमजान को लेकर बीडीओ रामकुमार शर्मा ने ब्लॉक धौलाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए है। ब्लॉक धौलाना के खंड विकास अधिकारी रामकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को होली का त्यौहार व रमजान का पर्व चल रहा है जिसके चलते गांवों में साफ सफाई व्यवस्था रहना बेहद जरूरी है। जिसके चलते बीडीओ ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को गांवों में साफ सफाई रखने को लेकर निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि त्योहारों के चलते किसी भी धार्मिक स्थलों के पास गंदगी का अंबार ना लगे और सार्वजनिक शौचालय है उनमें कोई गंदगी ना जमा हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही है। बीडीओ रामकुमार शर्मा ने सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने गांव की हर गली, सड़क और मोहल्ले की नालियों की साफ-सफाई के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि होली के त्योहार से पहले जनता की सुविधा का ध्यान रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों को गांव की समग्र सफाई के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने ब्लॉक धौलाना क्षेत्र के लोगो को होली का त्यौहार व रमजान के साथ साथ ईद पर्व की आगामी शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि आगामी पर आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए।