रोजा व इबादत का पाक महीना रमजान :  मा0 खलील अहमद साबरी



धौलाना। रमजान इस्लाम धर्म का पाक महीना माना जाता है, जिसकी शुरुआत इस बार दो मार्च 2025 यानी बरोज इतवार से शुरू हो गई है। मुस्लिम समाज के लोगो ने रविवार सुबह सेहरी करने के बाद फजर की नमाज अदा करते हुए रोजा रखने की शुरूआत कर दी है। रमजान का माह बेहद ही पाक होता है, गौरतलब है कि रमजान में रोजे रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है. 30 दिनों तक चलने वाला यह पवित्र पर्व रमजान अल्लाह के इबादत का पर्व है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे 30 दिन धूप और गर्मी में रोजा रख हर रोज शाम को इफ्तार करेंगे और रमजान के ठीक तीसवें दिन ईद का पर्व मनायेंगे। मुस्लिम जानकार मा0 खलील अहमद साबरी कस्बा निवासी ने बताया कि आज से रोजा शुरू होने के एक दिन पहले शनिवार से ईदगाह और मस्जिदों में तरावीह शुरू हो चुकी थी। इस्लाम में भी हर मुसलमान को दिन में पांच बार नमाज पढ़ने का नियम है, लेकिन रमजान में रात में नमाज तरावीह अदा की जाती है जिसमेें कुराने पाक की तिलावत की जाती है। और तमाम नमाजियों को कुराने पाक सुनने का मौका मिलता है। रमजान के इस महीने में मुस्लिमों द्वारा फितरा और जकात अपनी हैसियत के मुताबिक देते है। मा0 खलील अमहद साबरी ने कहा कि मुस्लिम कौम के लोगो को चाहिए की इस पाक रमजान के माह में अल्लहा की ज्यादा से ज्यादा इबादत करे व कुराने पाकी तीलावत करे। और यतीम, मसिकीन, बेसहाराओं की दिल खौलकर मदद करे और अल्लाह तआला की खुशनूदी हासिल करें।

Please follow and like us:
Pin Share