कस्बा धौलाना में हुआ पांच पीर बाबा का गुणगान।





धौलाना – कस्बा धौलाना पिलखुवा मार्ग स्थित हजरत अब्दुलकरीम शाह उर्फ पंचपीर साहब धौलाना की दरगाह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रात्रि में पीर बाबा के समक्ष कव्वाली आयोजित की गई । जिसमें पूरी रात्रि लोगों ने पीर बाबा की इबादत कर उनका गुणगान किया गया। पांच पीर बाबा के बंदे धौलाना ग्राम प्रधान और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अतीक प्रधान ने बताया कि बाबा की स्थापना को लेकर सर्वप्रथम इबादत का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कस्बे की हर जाति समुदाय ने अपनी अपनी भागीदारी देकर एकता की मिशाल पेश की । गुरुवार को आयोजित भंडारे में लोगों ने पूरी सब्जी हलवे का प्रसाद ग्रहण कर पीर बाबा का गुणगान किया । कार्यक्रम आयोजन में मुख्य सहयोग बिजली व्यापारी सगीर भाई अहमद, बब्बल ठेकेदार, युनुस भाई, शाकिर अहमद, साजिद अहमद, एडवोकेट भाजपा नेता अभिषेक तोमर, सुरेन्द्र सिंह शिशोदिया, अंकित गौतम, विनोद राणा, आशिक राणा, मुश्ताक अहमद, अफजाल सूफी, शाकिर सिद्दकी, शौकीन डीलर, डा एम लईक, फिरोज, सलीम, युनुस, मोटे, चिम्मन, अर्जुन, दुष्यंत, वीरपाल, आरिफ, सहित समस्त कस्बेवासियों का रहा।परिचय। धौलाना में पांच पीर बाबा का प्रसाद ग्रहण करते भक्तगण ।                                                     1,आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पीर बाबा की इबादत की ।
2,हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में दी अपनी सहभागिता।

Please follow and like us:
Pin Share