

● सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया धौलाना सीएचसी में भर्ती
● ऑटो चालक सहित 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
● धौलाना गुलाउठी मार्ग स्थित सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास का मामला।
धौलाना। रविवार को कस्बा धौलाना के सुमित्रा देवी हॉस्पिटल से आगे सीएनजी पेट्रोल पंप के नजदीक एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो एक गहरे गड्ढे में जा गिरा। इस दौरान ऑटो में सवार 4 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को धौलाना के सीएचसी में भर्ती कराकर मामले की छानबीन में जुट गई।मिली जानकारी के अनुसार सवारी से भरा ऑटो गुलावठी की तरफ से धौलाना को आरहे थे इस बीच धौलाना के सुमित्रा देवी हॉस्पिटल से आगे सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित छोटा पिकअप गाड़ी ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इस बीच राहगीरों की मदद से ऑटो में सवारियो को निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक दीपक गौतम उपनिरीक्षक शिवांग गोस्वामी व सुमित गोस्वामी ने घायलों को चिकित्सा हेल्प गाड़ी डायल 108 व निजी वाहनों से धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे घायल व्यक्तियों के नाम बच्चन सिंह पुत्र ओमवीर सिंह, कमलेश देवी पत्नी कुंवरपाल सिंह, केशव पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम डहाना थाना कपूरपुर व रमजानों पत्नी सगीर ग्राम सपनावत थाना कपूरपुर जिला हापुड़ बताया। इस घायल व्यक्ति की नाजुक हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एक ऑटो में पिकअप गाड़ी से टक्कर लगने की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस को भेजकर घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।इन सभी घायलों का उपचार चल रहा है। हालांकि अभी किसी घायल व्यक्ति की तरफ से किसी वाहन के खिलाफ कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उपरोक्त मामले में तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।