
धौलाना। – कस्बा धौलाना के मेंन बस स्टैंड समीप नाले के पास जीइनवाईसी कम्प्यूटर सेंटर पर बुधवार को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त 2 दर्जन के करीब छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाण पत्रों को वितरण करने के लिए जीएनवाईसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के अध्यापक विवेक गोस्वामी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ मिष्ठान भी वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने कहा कि तकनीकी ज्ञान वर्तमान समय की मांग है। जिसके माध्यम से ही बच्चियां सही मायनों में सबल हो सकती है। बच्चियों को सफलता की टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में दैनिक रूप से पुस्तकों, समाचार पत्र पत्रिकाओं को पढ़ना नितांत आवश्यक है। जिससे न सिर्फ देश दुनिया के हर कदम की जानकारी मिलती है, बल्कि भाषा के ज्ञान का भी विस्तार होता है। अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल के अध्यक्ष डॉ जावेद राणा ने कहा कि बहन बेटियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जीएनवाईसी कंप्यूटर केंद्र की सुविधा धौलाना में उपलब्ध है। जहां हर तरह के कोर्स की सुविधा उप्लब्ध है। अभिभावकों से आग्रह होगा कि अपनी बच्चों को जीएनवाईसी कम्प्यूटर केंद्र तक भेजें। जहां बेहतर माहौल में उनके लिए तकनीकी शिक्षा उप्लब्ध है। जो बच्चियो के बेहतर भविष्य, नौकरी और रोजगार में सहायक सिद्ध होंगे। अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। जीएनवाईसी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर कोर्स पूरा करने वाले छात्र छात्रों को सर्टिफिकेट बांटे।