धौलाना में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना में मंगलवार को एक दिवस निशुल्क विशाल शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 87 मरीज ने स्वास्थ्य जांच कराई व उचित उपचार दिया गया।उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ कावेरी सक्सेना तथा स्वास्थ्य केंद्र धौलाना के प्रभारी डॉक्टर कपिल गौतम ने सेवाए दी।
डॉक्टर कपिल गौतम ने कहा कि मानसिक बीमारियां कोई अभिशाप नहीं है।यह भी अन्य बीमारियों की तरह है।इनकी समुवित तथा समय रहते पहचान कर ली जाए तो व्यक्ति को विषय विशेषज्ञ से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करा कर उसका जीवन संवार सकते हैं।शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना हापुड़ के मुग्धा उपाध्याय क्लीनिक साइकोलॉजिस्ट जिला संयुक्त चिकित्सालय,मोहम्मद अनीस मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ द्वारा मानसिक रोग के बारे में व नशा कैसे छुड़ाएं जाए इसके बारे में अपनी सेवाएं दी साथ ही किसी भी प्रकार के मानसिक रोगी को समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1446 संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान सीएचसी प्रभारी कपिल गौतम,डॉ रोहित मनोहर सिंह,डॉ केके शर्मा,डॉ स्वाति सागर,डॉ संजय सिंह, डॉ शादाब,डॉ पंकज तोमर, डॉ गौरव यादव,लैब टेक्नीशियन बलराम नागवंशी,वरिष्ठ फार्मासिस्ट लोकेश चौधरी तथा अन्य स्टाफ व क्षेत्र के लोग शिविर में मौजूद रहें।