
– शीतल पेयजल की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य- एडवोकेट विनोद शिशोदिया
धौलाना। तहसील परिसर धौलाना में बार एसोसिएशन के अनुरोध पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया द्वारा स्थापित किए गए वाटर कूलर का एसडीएम लवी त्रिपाठी, धौलाना तहसीलदार प्रवेश कुमार ने शुभारंभ किया। एसडीएम लवी त्रिपाठी ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी पिलाने से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है।तहसीलदार प्रवेश कुमार ने कहा कि खतौनी कक्ष व अन्ये सरकारी कामकाज के लिए आम नागरिकों का पूरा दिन आवागमन रहता है,ऐसे में नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए यह वाटर कूलर उपयोगी साबित होगा।साथी उन्होंने धौलाना बार एसोसिएशन जुड़े सभी अधिवक्ताओं का वाटर कूलर स्थापित करने वाले ब्लॉक प्रमुख व बार अध्यक्ष विनोद सिसोदिया की सराहना की। वहीं बार अध्यक्ष विनोद सिसोदिया व पूर्व बार अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने कहा कि प्यासे को गर्मी में पानी पिलाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है सभी लोगों का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वाटर कूलर का उपयोग करते समय पानी को बेकार में न बहने दिया जाए। इस मौके पर तहसीलदार प्रवेश कुमार,नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह,बार एसोसिएशन धौलाना के बार सचिव मौ फहीम,उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अमरपाल सिंह,हरेंद्र तोमर,नितिन राणा,अभिषेक तोमर,जितेंद्र सिसोदिया,संदीप राघव,राहुल तोमर, प्रदीप तोमर,अमित राणा,रविन्द्र यादव,अनिल कुमार यादव,बृजेश राघव,बादल सिसोदिया,सतीश राणा,शाहरुख खान,शिव कुमार राघव,राम प्रकाश,रामकिशन राणा,योगेंद्र प्रताप, संजीव सागर,मुनेश सिसोदिया,प्रवीण कुमार,सचिन शर्मा एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।