
धौलाना। – हापुड़ के गाँव बड़ौदा सिहानी निवासी वरिष्ठ छात्र नेता कुँवर सलमान राणा ने कांग्रेस पार्टी की जिला कमेटी हापुड़ के लिए जिलाध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन पत्र राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रदीप नरवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष रिज़वान कुरेशी ,पुरुषोत्तम नागर प्रभारी हापुड़ को अपना आवेदन पत्र सौंपा व जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। आपको बता दे कि हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश की कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया था अब कांग्रेस में संगठन के लिए चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है हापुड़ में शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के लिए प्रदेश प्रभारी ने आवेदन माँगे है जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक गोयल, सलमान राणा, शहज़ाद चौधरी, डॉक्टर सोयब, यसपाल सिंह, मनोज कौशिक ,हरिओम चौहान, राज सिंह गुर्जर, रविंद्र गुर्जर और राकेश त्यागी ने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया। मेरठ कॉलेज मेरठ से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले कुंवर सलमान राणा को छात्र राजनीति का धुरंधर खिलाड़ी एवं अच्छा वक्ता व रणनीतिकार माना जाता है । छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे कुंवर सलमान राणा पूर्व में कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके हैं। कुंवर सलमान राणा छात्रों और किसानों की आवाज को प्रमुखता से उठाते है जो कि बेहद ही सरहानीय कार्य है।