जुम्मे की नमाज और होली एक दिन, बनाए रखें आपसी सद्भाव: लवी त्रिपाठी (एसडीएम धौलाना)



1. जुम्मे की नमाज और होली को लेकर थाना धौलाना परिसर में आयोजित हुई पीस मीटिंग आयोजित।
2. पीस मीटिंग में थाना क्षेंत्र के काफी संख्या में पहुंचे गणमान्य लोग, प्रशासन को दिया शांति पुर्ण त्यौहारों को निपटाने का भरोसा
3. आगामी त्यौहारों पर माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वो की खैर नही- लवी त्रिपाठी एसडीएम
4.किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाशत नही किया जायेगा: सीओ अनीता चैहान
5.पीस मीटिंग में पुलिस प्रशासन ने आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपुर्वक त्यौहार मनाने की अपील की



धौलाना। हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली ओर मुस्लिमों के पाक माह रमजान को शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने ने लिए मंगलवार को धौलाना थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी ने मौजूद प्रधानों और गणमान्य लोगों के बीच कहा कि होली का दिन इस बार शुक्रवार को पड़ रहा और उस दिन मुस्लिम समाज की जुमा की नमाज पढ़ी जाती है। इसलिए दोनों वर्गों को अपने-अपने त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाना है। बैठक में सीओ अनीता चैहान ने मौजूद लोगों से गांव की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही सभी से अपील की कि त्योहार में हिंदू समाज अपना त्यौहार मनाए कही से भी कोई भी बिना अनुमति के किसी भी दूसरे वर्ग को रंग आदि ना लगाए। सब मिलकर त्योहार का आनंद ले और शांति सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग ले और कोई सूचना हो तो उसे पुलिस तक पहुंचाए। जिससे कोई समस्या न उत्पन्न हो। उन्होने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व कहि भी उपद्रव करता नजर आये या कोई संदिग्ध व्यकित आपको नजर आये जिससे यह प्रतित हो की कोई अपराधिक किस्म का व्यकित लग रहा है तो तत्काल पुलिस को सुचना दे। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटने से पहले पुलिस सर्तक होकर मामले को संज्ञान में लेकर लोगो को घटना से बचा जा सके। उन्होेने कहा कि उप्रदव करने वाले व्यकित का पुलिस को नाम बताने वाले व्यकित का नाम गोपनीय रखा जायेगा। वही इस मौके पर मीटिंग में बोलते हुए मास्टर वकील चैधरी देहरा ने पुलिस प्रशासन को अश्वासन देते हुए बताया कि जुम्मे की नमाज को सभी मुस्लिम समुदायेें के लोग शांति पुर्ण करेगे ओर हिन्दू लोगो के साथ होली पर्व में भी शामिल होकर आपसी भाईचारें का संदेश देगे उन्होेने कहा कि सदियों से थाना धौलाना क्षेत्र में सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारे के साथ आपस में मिलजुलकर सभी त्यौहारो के एक साथ मिलकर मनाते है और हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल देते है। जो की सभी वर्ग एक साथ रहने की धौलाना क्षेत्र की बेहद ही अच्छी मिशाल है। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के गण्मान्य लोगो का आयोजित बैठक में पहुंचने पर आभार व्यक किया व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपुर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान एसएसआई विनोद कुमार, एसआई अरूण कुमार, एसआई पिन्टू कुमार, एसआई शिवांग गोस्वामी, एसआई पंकज युपीएसआईडीसी चैकी प्रभारी, एसआई शुभम, उत्तम चैधरी, विकास, अफजल, संजीव कुमार पुलिसकर्मी सहित ग्राम प्रधान धौलाना अतीक अहमद, पुर्व प्रधान पति इदरीश मलिक, मा0 वकील चैधरी देहरा, आकिल पहलवान देहरा, इकराम भाई देहरा, सगीर अहमद, एडो दिक्षित राणा, हकिकत अली, राहिल खान, योगोन्द्र सिंह, कारी अब्दुल वाहिद, हनीफ सरपंच, शमशाद प्रधान, पत्रकार आरिफ कस्सार सहित की संख्या में लोग मौजूद रहे। “उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि त्यौहारों पर माहौल बिगाड़ने वालो की बिल्कुल भी खैर नही होगी, माहौल बिगाड़ने पर उन लोगो को नियमित जांच कराकर उन लोगो के खिलाफ कड़ी कानुनी कार्रवाई की जायेगी। इसलिए बहेतर है कि आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए सभी त्यौहारों को शांतिपुर्ण तरीके से मनाए व शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे : लवी त्रिपाठी एसडीएम धौलाना” परिचय- आयोजित पीस मीटिंग का फोटो व लवी त्रिपाठी एसडीएम धौलाना

Please follow and like us:
Pin Share