
धौलाना। – कस्बा धौलाना में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह विष्ट ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे की प्रमुख बाजारों व मार्ग पर पैदल गश्त कर संदिग्धों की चेकिंग की। वही मार्ग से निकल रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली, जिससे क्षेत्र के अराजक तत्वों में हड़कंप मचा रहा। पैदल गश्त के दौरान हमारे संवाददता से बातचीत के दौरान थाना इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह विष्ट ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन के क्रम में प्रतिदिन कस्बे व क्षेत्र में पैदल गश्त किया जाता है जिससे जनता को सुरक्षा का एहसास हो व किसी भी आपराधिक व्यक्ति का भय न हो। अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास नहीं कर सके। इंस्पेक्टर देवेन्द्र विष्ट ने पैदल गश्त के दौरान साथ ही कस्बे के लोगो से बातचीत कर निर्देश दिए गए हैं कि कस्बा में कोई भी यदि माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। जिससे पुलिस मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर सके। गश्त के दौरान पुलिस ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाएं लोगों को भी दिशा-निर्देश जारी किए कि अतिक्रमण हटा ले जिससे को आवागमन में कोई भी परेशानी ना हो वही दुकानदारों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए यदि आक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अतरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, एसआई अरुण चौधरी, एसआई शिवांग शेखर, एसआई कुंवर सिंह, एसआई जब्बार अहमद, मोहम्मद कमर सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।