
– अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारीयों को दिए पैदल गश्त के निर्देश।
– आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण कराने का कार्य हमारी अहम भूमिका : ओमप्रकाश सिंह
धौलाना। रमजान, होली और ईद के मद्देनजर धौलाना पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिससे आने वाले पर्व क्षेत्र के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था के साथ मना सके। आगामी पर्व को शांति पूर्ण कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने संवेदनशील थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने धौलाना थाना क्षेत्र की चौकी प्रभारियों को पैदल गश्त की व सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही पैदल गश्त बढ़ाने को कहा। मार्च की शुरुआत के साथ रमजान का महीना भी शुरू हो गया है। होली और ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हापुड़ पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलने के बाद थाना प्रभारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। त्योहारों के दौरान कोई व्यवधान न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान पैदल गश्त में एसएसआई विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अरुण चौधरी, उपनिरीक्षक शिवांग शिखर, उपनिरीक्षक शुभम्, उपनिरीक्षक पिंटू कुमार, उपनिरीक्षक जब्बार अहमद सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।