कस्बा धौलाना सहित थाना क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर होगा होलिका दहन

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन पर होली के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।



– धौलाना पुलिस ने होलिका दहन को लेकर बढ़ाई सतर्कता, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।

– होलिका दहन स्थलों पर भी रहेगी पुलिस तैनात – इंस्पेक्टर देवेन्द्र बिष्ट


धौलाना। होली का त्योहार नजदीक आ रहा है। 13 मार्च को थाना धौलाना क्षेत्र में 40 स्थानों पर होलिका दहन की परंपरा निभाई जाएगी। इन स्थानों में कस्बा धौलाना में पैठ चबूतरा स्थित ट्रांसफार्मरों के पास होली चौक, छोटा मोहल्ला स्थित अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र के पास, बड़ा मोहल्ला स्थित मामा भांजे पीर की तरफ रास्ते के पास स्थल, भटोनिया मोहल्ला स्थित सहित क्षेत्र के 40 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इस मौके पर कस्बे और गांवों में उत्सव का माहौल रहेगा। परंपरा के अनुसार, गाय के गोबर से बने छेददार उपले, जिन्हें ‘भर भोलिया’ कहा जाता है, की सात की माला बनाकर होलिका में डाली जाएगी। कुछ स्थानों पर होलिका की आग में गेहूं की बालियां भुनी जाएंगी, जो होली के पर्व का अहम हिस्सा हैं। प्रशासन ने इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन पर होली के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। केवल परंपरागत स्थलों पर ही होलिका दहन की अनुमति दी गई है, और नए स्थानों पर इसकी मनाही है। इस कदम से प्रशासन ने सुरक्षा के खतरे को कम करने का प्रयास किया है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर गाड़ी की भी व्यवस्था स्थापित रहेगी। थाना क्षेत्र के सभी होलिका दहन स्थलों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस समय रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है, जिससे प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। पुलिस और तहसील धौलाना प्रशासन के अधिकारी कस्बों और थाना पुलिस चौकियों पर सभी धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की हिंसा या अनहोनी न हो।