शुक्रवार को धौलाना में जुमा अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई। नमाज अदा करने वालों ने देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। वहीँ दूसरी और ईद को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ी रही। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग खरीदारी करते नजर दिखाई दिए।
कस्बा धौलाना में जुमा अलविदा की नमाज को लेकर रोजादारों ने शुक्रवार सुबह से ही तेयारिया शुरू की। लोग समय से ही मस्जिदों व मदरसों में पहुंच गए। कस्बा धौलाना की जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाजियों ने मुल्क में चेन अमन और शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी। वहीँ सुरक्षा के लिहाज से कस्बे के काजीवाड़ा मोहल्ला स्तिथ मदरसा गेट, बड़ा बाजार की जामा मस्जिद व क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों व सार्वजिनक स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। उधर सुबह से ही बाजारों में कपड़ो की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। ईद को लेकर लोगो ने खरीदारी की। बाजारों में सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही।।
सीओ वरुण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पिलखुवा सर्किल के थाना धौलाना, पिलखुवा, कपूरपुर व हाफिजपुर थाने की पुलिस मस्जिदों व सार्वजिनक स्थानों पर जगह-जगह मुस्तैद रही। जिससे अलविदा नमाज को शांति पूर्ण कराया गया। सीओ ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद के पर्व को शांति पूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाएं।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies