कस्बा धौलाना हुआ भगवामय, धार्मिक आयोजनों के मध्य जय श्रीराम के नारे से गूंज
अंकित गौतम
बीते 500 वर्षो के बाद अयोध्या मे भगवान श्रीराम जन्मस्थल पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। जिसको लेकर कस्बा धौलाना मे युवा व ग्रामीणो समेत स्वंय सेवक संघ द्वारा भव्य तरीके से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे पहली बार यात्रा को देखकर चर्चा होती रही और थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिसबल ने सुरक्षा को लेकर चौकन्ना होकर शांतिपूर्ण शोभायात्रा संपन्न हुई। जबकि कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर ने भी सुंदरकांड का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मे जय श्री राम की गूंज रही।
जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना निवासी युवा प्रशांत राणा,ठाठ सिंह, अतुल गहलोत, रोहित राणा,प्रयांश, प्रदीप राणा,गुड्डू प्रधान,भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार राणा के नेतृत्व मे धौलाना गुलावठी मार्ग स्थित प्रताप गेट के पास से डीजे की धमक बजवाते हुए शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा व ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वही एपीएस पब्लिक स्कूल से स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्त्ता व राहुल, सुधीर, जसवंत, विकास, रजत, रोहित, बिजेन्दर सिंह, परविंदर, कप्तान सिसपाल सिंह, अभिषेक,वीरेंदर, सुरेंदर, बलदेव, शिवकुमार राघव, शिवकुमार चौहान, संदीप, सरिन शर्मा,दिनेश, चेतन, सोनू, मोनू, रिंकू, अरुण, विकी, पुनीत, प्रदीप सैनी के नेतृत्व मे विशाल भव्य शोभा यात्रा निकली जो कस्बा के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी। उधर कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर समिति से जुड़े अजय बंसल, अतुल गहलोत एडवोकेट, दिनेश गोयल, कैप्टन शीशपाल सिंह तोमर,ब्रहमपाल सिंह तोमर,संदीप राणा, सुभाष तोमर एडवोकेट, अभिषेक तोमर एडवोकेट शामिल रहे। जबकि धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट समेत भारी संख्या मे पुलिसबल ने सुरक्षा को ध्यान मे रखकर शांतिपूर्ण शोभा यात्रा को संपन्न कराई। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली । राममंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर विभिन्न स्थानो पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।