
– धौलाना पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में जुटी, जुआरी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के लिए चला रही पुलिस अभियान
धौलाना। सोमवार को थाना धौलाना पुलिस ने एक चोरी छिपे संचालित जुए के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। जिसमें धौलाना पुलिस ने 5 जुआरियों सहित 35701 रुपए जुआरियों से बरामद किए। धौलाना पुलिस की कार्रवाई से थाना क्षेत्र में अपराधिक किस्म के व्यक्तियों में जहां डर का माहौल पैदा होगा वहीं कही ना कही आपराधिक मामलों में कमी भी महसूस होगी। मिली जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी चौकी के अंतर्गत आने वाली एक पुरानी मीट फैक्ट्री के पास खुले स्थान पर चल रहे जुए के कारोबार की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके स्थल से जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने जब जुआरियों की तलाशी ली तो उनके पास से 35701 रुपए व जुआ खेलने के लिए प्रयोग की जाने वाली खुली हुई ताश की गड्डी बरामद की।पुलिस ने दबोचे अभियुक्तों से पुछताछ में उन्होंने अपना नाम वसीम पुत्र शमशार व इस्तकार पुत्र शकील निवासीगण ग्राम पीपलेहड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ व सावेज पुत्र बबलू , राहुल पुत्र सुमन व साहिल पुत्र मोसीम निवासीगण सेक्टर 11 प्रताप विहार कॉलोनी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद का निवासी बताया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश पटेल, हेड कांस्टेबल कैलाशचंद, प्रवीन कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे। वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने हेतु लगातार थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र की एक मीट फैक्ट्री स्थित खुले स्थान पर चल रहे जुए के कारोबार को पकड़ा है जिसमें जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को मौके से धर दबोचा है जिनके पास से 35701 रुपए नगद बरामद हुए है। पांचों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। आगे भी लगातार ऐसे ही अभियान जारी रहेगा व अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। अपराधियों को सचेत किया जाता है कि अपराध का दामन छोड़कर अपना अच्छा जीवन यापन करे।