शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार : अंकित कुमार एसडीएम





धौलाना। तहसील धौलाना के एसडीएम पद पर तैनात हुए नवनियुक्त एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि परम्परागत तरीके से मनाए जाने वाले त्योहारों को शांति पूर्वक मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। किसी भी तरह की अराजकता या अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्व प्रेम, शांति और एकता के प्रतीक होते हैं। त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि बिना परमिशन न तो कोई जुलूस निकालेगा और न ही कोई भी व्यक्ति त्योहार में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए जिससे आमजन लोग आपस में भाईचारे के साथ रह सके और आपसी सौहार्द का बेहतरीन तरीके से पैगाम दे। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने तहसील धौलाना क्षेत्र के लोगो से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मानने की अपील करते हुए कहा कि हम लोगों को चाहिए कि सभी वर्गी के लोग आपसी भाईचारा का माहौल पैदा करते हुए होली त्योहार व ईद का त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाई व एक जुट होकर शान्ति का संदेश देकर भाईचारे का संदेश पूरे देश को दें। जिसमें लोगों में सदैव भाईचारे का माहौल पैदा रहे वह एकजुट होकर सभी त्योहारों को सभी वर्ग के लोग आपस में मिलजुलकर मनाएं।

Please follow and like us:
Pin Share