भट्ठे से नगदी व जेवर सहित अन्य सामान चोरी

PU

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर स्थित एक एक भट्ठे पर चोरों ने धावा बोलकर कामगारों के घरों पर 54 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर, मोबाइल फोन, ट्रैक्टर की बैटरी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।

घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह जागने के बाद हो सकी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गांव आलमनगर निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि उसका गांव के निकट भट्ठा स्थित है। वहां पर वह और गांव निवासी समरपाल सिंह स्वजन के साथ रहते है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात को वह खाना खाने के बाद सो गए।

रात्रि को चोर उनके घर में घुस गए और वहां उसके रखे 54 हजार रुपये, सोने चांदी के जेवर दो मोबाइल, बैटरी जबकि समरपाल सिंह के कमरे से 60 लीटर डीजल, चार ट्रैक्टरों की बैटरी आदि चोरी कर ले गए।

घटना की जानकारी उनको सुबह को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।