धौलाना ब्लाॅक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 32 जोड़े



● सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान लोगों ने की योगी सरकार की सराहना।
● कार्यक्रम में बीडीओ रामकुमार शर्मा ने 32 जोड़ो को आशीर्वाद देकर किया विदा।


धौलाना। मंगलवार को धौलाना ब्लॉक में योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी गरीब कन्याओं की सामूहिक विवाह योजना के तहत 30 जोड़े की शादी रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। वही इस कार्यक्रम ब्लाॅक के खंड विकास अधिकारी रामकुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर वर-वधु को दहेज का सामान देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। जानकारी के मुताबिक धौलाना के राज शगुन फार्म हाउस में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार 25 फरबरी को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खंड़ विकास अधिकारी रामकुमार शर्मा ने बताया कि सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि गरीब बेटियों की शादी के लिए अनूदान हेतू महत्वपुर्ण योजना सामुहिक विवाह के अन्तर्गत गरीबों को अति लाभदायक हो रही है। जिससे गरीब परिवार की बेटियों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि अगर किसी भी पात्र बेटी को सामुहिक विवाह अनुदान का लाभ लेना है तो मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सी.एम.एस.वी.वाई बेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।  इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के एडीओ शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत 32 जोड़े एक दूसरे के बंधन में जुड़े जिनमे 30 जोड़े धौलाना ब्लाक व 2 जोड़े पिलखुवा नगर पालिका के थे। कार्यक्रम में हिंदू युवक युवती को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई गई तो वही मुस्लिम जोड़ों का भी उनके मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह पढ़ाया गया। इस दौरान चरन सिंह समाज कल्याण, सचिव गुरविन्दर सिंह, सचिव बिजेन्द्र सिंह, आकाश कुमार, राकेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, लोकेश शर्मा, ग्राम प्रधान हिम्मतनगर सिराज, समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share