“श्रद्धा,संस्कृति और संकल्प:परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी में एकजुट ब्राह्मण समाज”



हापुड़— अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर ब्राहम्ण समाज के लोगों में उत्साह बढता जा रहा। सभी ने तन मन धन के साथ कार्यक्रम को खुबसुरत यादगार बनाने का निर्णय लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी जोरशोरों से शुरू हो गई है। जिसको लेकर ब्रहाम्ण समाज के लोग हर प्रकार का सहयोग कर रहे है। मंगलवार को रेलवे रोड स्थित आर के प्लाजा रेस्टोरेंट में हुई ब्रहाम्ण समाज की बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें उत्सव को कैसे भव्य, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने मंथन हुआ। आपको बता दे कि बैठक में ब्रहाम्ण समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने भाग लिया। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृतार से चर्चा की गई और कैसे भव्य, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के बारे में विस्तार समाज के लोगों को अवगत कराया गया। इस बार  की भगवान परशुराम की शोभायात्रा को लेकर ब्राहम्ण समाज में विशेष उत्साह के साथ—साथ  लगाव देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बनने वाली झांकियों के बारे में जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम किन—किन स्थान पर आयोजित होंगे—इन तमाम जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया भगवान परशुराम जन्मोत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन न होकर,सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश भी लोगों तक जाये इसका सभी को पूर्ण ध्यान रखना है। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव गौरव और आत्मगौरव का प्रतीक है, जिसे श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। बैठक ब्राहम्ण समाज के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।