मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक सम्पन्न

आज मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 2024 के अन्तर्विभागीय जनपद स्तरीय समीक्षा की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सीडीओ के समक्ष अन्तर्विभागीय गतिविधियों पर गहन चर्चा की गयी। इस अभियान का स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आँकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथा मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग तथा अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है। इस बैठक में पंचायतीराज विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत, ग्रामप्रधान द्वारा माइकिंग का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में बच्चों को संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना है।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अंतर्विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियो से समन्वय स्थापित करते हुये सुपरवाइजरिंग रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का निर्देश दिया गया। नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सीडीओ ने मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाया जाय। संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन कालाजार एवं फाइलेरिया के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी एवं बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराई जाए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद , जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share