हापुड़: जनपद बरेली से चलकर हरियाणा के पानीपत जा रहे गत्ते से भरे केंटर को थाना देहात क्षेत्र के मेरठ-हापुड़ बाइपास पर महिला समेत दो आरोपितों ने लूट लिया। आरोपित सवारी बनकर जनपद अमरोहा बार्डर से केंटर में बैठे थे।
चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। बेहोश होने पर चालक को केंटर ने नीचे फेंककर आरोपित फरार हो गए थे।
पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। केंटर में भरा माल भी बरामद कर लिया गया है।
पंजाब के अमृतसर के थाना सदर क्षेत्र के रामतार्थ रोड गांव माल निवासी राजा उर्फ जगजीत 22 अगस्त को जनपद बरेली से केंटर में गत्ता लेकर हरियाणा के पानीपत जा रहा था।
जनपद अमरोहा बार्डर के पास पहुंचने पर एक महिला व पुरूष ने केंटर को रोकने का इशारा किया। चालक ने केंटर रोक दिया। दोनों ने चालक को बताया कि वह पति-पत्नी हैं और उन्हें मेरठ जाना है। चालक ने दोनों को केंटर में बैठा लिया।
थाना देहात क्षेत्र के मेरठ-हापुड़ बाइपास पर पहुंचने के बाद दोनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां डालकर चालक को पिला दी।
कुछ देर बाद चालक बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों ने चालक को हाइवे किनारे फेंक दिया और फरार हो गए थे।एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस ने चालक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां होश में आने पर चालक ने पुलिस को आपबीती सुनाई थी। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस व एसओजी टीम को लगाया था। देर रात पुलिस ने गांव टियाला के पास से महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन निवासी शहजाद व थाना मेडिकल कालेज क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी सना हैं।
दोनों ने बताया कि उन्होंने गत्ते का कुछ माल जनपद मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी आमिर अहमद को बेचा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लिफ्ट लेकर देते हैं वारदातों को अंजाम-
– गिरफ्तार महिला व उसके साथी ने बताया कि वह संगठित गिरोह बनाकर रात्रि के समय वाहनों से लिफ्ट मांगते हैं। चालक व क्लीनर को झांसे में ले लेते हैं। इसके बाद उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर चालक व क्लीनर को बेहोश कर माल लूट लेते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।