वोट के लिए रिझाने में जुटे प्रत्याशी

हापुड़ बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव का बिगुल बज चुका है। 34 प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन कर चुके हैं।

प्रत्याशी अधिवक्ता वोट के लिए अन्य अधिवक्ताओ को रिझाने में जुट गए हैं। सोमवार को कचहरी में दिनभर प्रत्याशी वोट मांगते दिखाई दिए।

बार एसोसिएशन चुनाव की बिसात बिछते ही प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में दमखम के साथ जुट गए हैं। मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए प्रत्याशियों व समर्थकों ने प्रचार -प्रसार शुरु कर दिया है।

सोमवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजित चौधरी व गजेंद्र कुमार त्यागी, सचिव पद के प्रत्याशी गौरव नागर, रविंद्र निमेष समेत दोनों पक्षों के अन्य प्रत्याशियों व समर्थकों ने अधिवक्ताओं के चैंबरों पर पहुंचकर जनसंपर्क किया और वोट मांगे।

इतना ही नहीं जीत के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओ का आर्शीवाद भी प्राप्त किया। चुनाव अधिकारी चौधरी श्याम वीर सिंह ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share