सांड का आतंक: घंटों तक चला संघर्ष के बाद सुरक्षित उतारा गया

PU

हापुड़ – शहर के पॉश इलाके शिवपुरी में मंगलवार को एक अनहोनी घटना ने लोगों को चौंका दिया। शहर के मोहल्ला शिवपुरी में स्थित एक गोदाम की छत पर अचानक एक सांड चढ़ गया, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। यह घटना उस समय हुई जब गोदाम का दरवाजा खुला था और सांड गोदाम के अंदर घुसकर सीढ़ियों के रास्ते छत तक पहुंच गया। जब स्थानीय लोगों की नजर सांड पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। छत पर चढ़ा सांड बदहवास की स्थित के चलते आक्रामक रूप ले लिया था। आसपास के लोग उसके पास जाने में बिल्कुल भी हिम्मत नहीं जुटा पाए। सांड के आतंक से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घंटों तक छत पर सांड का नियंत्रण बना रहा, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। नगर पालिका की टीम ने बड़ी मेहनत से सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया। कई घंटे की कठिनाई के बाद, उन्होंने लाठी-डंडों और चारा डालने की मदद से सांड को नीचे लाने की कोशिश की। अंततः नगर पालिका ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर सांड को छत से सुरक्षित तरीके से उतारा और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। लेकिन पूरे मोहल्ले में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की टीम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में सांड को सुरक्षित रूप से नीचे उतारकर पूरे मोहल्ले को राहत दी।

Please follow and like us:
Pin Share