
सिम्भावली – मैं अपने पुत्र बिलाल व उसकी पत्नी रूकैय्या को उनके गलत आचरण के कारण अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति से बेदखल करते हुए उनसे तमाम तरह के पारिवारिक सम्बन्ध समाप्त करता हूँ। अब से अपने अच्छे बुरे कार्यों के जिम्मेदार स्वयं बिलाल व रूकैय्या ही होंगे मेरा या मेरे परिवार का इनसे कोई भी सम्बन्ध ताल्लुक वास्ता किसी भी प्रकार का नहीं होगा। मारूफ अली पुत्र महमूद हसन निवासी इस्लामी मदरसे के पास ग्राम रतुपुरा, थाना सिम्भावली जिला हापुड़।