
तुषार जैन
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समोशरण मन्दिर, शंकर गंज पर जैन धर्म के 23वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक पर भजन संध्या, महाआरती का आयोजन हुआ। मवाना से पधारे संगीतकार विकास भारद्वाज की टीली द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किए गए। देर रात तक चली भजन संध्या मे जैन भक्तो ने भक्तिपूर्ण भजनो का भरपूर आनंद लिया। कुछ आकर्षक भक्तिपूर्ण भजनो पर तो श्रोताओ ने खड़े होकर नृत्य एंव भक्ति की। ताली बजाते हुए भजन गाते हुए प्रतिमाओ की परिक्रमा भी की। मन्दिर का सम्पूर्ण वातावरण भक्तिपूर्ण दिखाई दिया। चंडी मन्दिर समिति के मंत्री पद के प्रत्याशी मोहित जैन ( अचार वाले) भी भजनो मे उपस्थित रहे तथा भक्ती की। समारोह मे जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन एंव प्रमोद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन, महामंत्री अशोक जैन,प्रदीप जैन,संजीव जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, सुरेश चन्द जैन, भुवन जैन, सुशील जैन, डाoअनिल जैन, राजीव जैन, सुधीर जैन, स्वप्निल जैन, आर के जैन , मनोज जैन, रेणुका जैन, शिल्पी जैन, बबीता जैन, प्रभा जैन, राजबाला जैन, सुनीता जैन, गरिमा जैन, मंजू जैन, श्वेता जैन, खुशी जैन, कृष्णा जैन, सपना जैन, सुषमा जैन, बीनू जैन, उषा जैन, अंजू जैन, प्राची जैन, संजय जैन, विकास जैन, बिजेंद्र जैन, सुन्दर लाल जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।