
हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत होने के चलते नहीं हो सकी।
हालांकि प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीद की। 15 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी चुनाव के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नामांकन के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन बुधवार का हापुड़ कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन हो गया इस कारण बृहस्पतिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और नामांकन कार्य भी प्रभावित रहा। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।