अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का चला चाबूक, निर्माणाधीन फैक्ट्री को किया सील

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन हजार वर्ग गज में बन रही निर्माणाधीन फैक्ट्री जोकि आभा गर्ग पत्नी प्रकाशचन्द गर्ग व रुचि बुद्धिराजा पत्नी विकास बुद्धिराजा द्वारा ग्राम ढबारसी , मसूरी (विकास क्षेत्र पिलखुवा में लगभग 3000 वर्ग मी० में है उस निर्माणधीन फैक्ट्री को सील किया गया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।
जिलाधिकारी / हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विशेष कार्याधिकारी / सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मसूरी के सहयोग से सीलिंग की कार्रवाई की गयी। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी.के जैन, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह व वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

सचिव ने दी चेतावनी —–
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा अवैध निर्माण कर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share