ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट

PU



हापुड़ – गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नयागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें संजय नामक व्यक्ति की ईंट से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का भारी बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि मृतक संजय की पत्नी का निधन हो चुका था, इसके बाद संजय ने रिश्तेदारों की बिना अनुमति के फिर से अपनी पसंद से शादी कर ली थी। इस वजह से रिश्तेदार नाराज़ थे और पुलिस को शक है कि हत्या का कारण परिवारिक विवाद हो सकता है। इसके अतिरिक्त, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के इलाके में सुराग जुटाने के लिए जांच तेज़ कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। इस निर्मम हत्या ने गांव में सनसनी मचा दी है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि हत्यारे जल्द से जल्द पकड़ में आ सकें।

बाइट  श्रुति सिंह  डीएसपी गढ़मुक्तेश्वर
Please follow and like us:
Pin Share